कोल्ड स्टोर मालिक ने किसानों के लाखों के आलू बिना अनुमति किये बिक्री, हड़पी रकम

- 70 से 90 लाख के आलू बिक्री कर दिए गए, संचालक ने जांच अधिकारी के सामने कबूला

- डीएम के आदेश पर एसडीएम ने की जांच, कोल्ड स्टोर के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति

उत्तर प्रदेश (सुनील अरोड़ा - आगरा) :: शमशाबाद क्षेत्र के चितौरा स्थित मां अंबे गौरी कोल्ड स्टोरेज है। जिसमे दो पार्टनर है। एक भगवान सिंह है ओर दूसरे 50 प्रतिशत शमशाबाद के गांव बांगुरी निवासी हाल निवासी मुम्बई लोकेंद्र सिंह। मौजूदा समय मे कोल्ड का संचालक भगवान सिंह के पास है।

शमशाबाद के बांगुरी निवासी हाल निवासी मुम्बई किसान रवि परिहार ने मार्च 2020 में 50 किलो के 4427 पैकेट ओर पिता लोकेंद्र सिंह ने 1018 आलू के पैकेट भंडारण के लिए चितौरा शमशाबाद स्थित मां अंबे गौरी कोल्ड स्टोरेज में रख दिए थे। जिसकी रसीद भी कोल्ड द्वारा दी गई है। उनके साथ ही अन्य दर्जनों किसानों के आलू भी कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार जब किसान ने आलू की निकासी के लिए कहा तो कोल्ड स्टोर संचालक भगवान सिंह और उनके पुत्र सचिन द्वारा मना कर दिया गया। कई बार बातचीत के बाद भी किसान को आलू नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित किसान रवि परिहार एवं अन्य किसानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी आगरा से की। जिलाधिकारी आगरा ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच कराई। एसडीएम फतेहाबाद, तहसीलदार और सीओ फतेहाबाद पुलिस फोर्स के साथ कोल्ड स्टोरेज पर जांच करने पहुंचे। जांच में अधिकारियों ने बताया कि किसान के आलू के पैकेटों को कोल्ड स्टोरेज मालिक ने बिना किसानों को बताए बेच दिए और लाखों को रकम को डकार गया है। संचालक द्वारा किसान रवि परिहार के 4427 आलू के पैकेट बेच दिए ओर पिता के 500 पैकेट भी बेच दिए गए हैं। इसका लिखित बयान भी संचालक पुत्र द्वारा जांच अधिकारी को दिया गया है। बेचे गए आलू की बाजार में कीमत लगभग 70 से 90 लाख बताई जा रही है। मामले की जांच के बाद एसडीएम फतेहाबाद ने कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है, तो वहीं कोल्ड के लाइसेंस निरस्तीकरण की भी संस्तुति भेजी गई है। उधर बताया जा रहा है कि उक्त कोल्ड का नवीनीकरण भी नही कराया गया है। पीड़ित रवि परिहार ने बताया कि कोल्ड संचालक ने उसे जान से मारने ओर दुबारा कोल्ड न आने की धमकी दी है। पीड़ित के मुताबिक पिता लोकेंद्र सिंह ने 2014 से लेकर अब तक का भगवान सिंह से कोल्ड स्टोर का हिसाब मांगा था। किसान रवि परिहार का आरोप है कि भगवान सिंह ने उसमे 2 करोड़ से ऊपर का घपला किया था। इसी रंजिश के चलते उनके आलू बेचे गए।

Responses

Leave your comment