कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारम्भ

बिहार ब्यूरो (चंद्र प्रकाश राज - सारण - 29.06.2021) :: मांझी प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव स्थित प्रसिद्ध मनोरथ बाबा ब्रम्ह स्थान परिसर में आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के सिलसिले में सोमवार को जलभरी के लिए भब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की धूम मची रही।लोगो की भक्ति आस्था देखते ही बन रही है। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष,युवा व युवती हर हर महादेव,जय श्रीराम,जय हनुमान आदि का जयघोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजयमान था।जलभरी में सैकड़ो वाहनों के काफिला के साथ हाथी,घोड़ा,ऊंट शामिल थे जो कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से होते हुए बरेजा, मदनसाठ, नरपलिया आदि गांव का भ्रमण करते हुए मांझी के रामघाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर पहुचा।आचार्य पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश व माँ गंगा की पूजा अर्चना की गई तपश्चात जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए श्रद्धालु प्रस्थान किये।महायज्ञ में अयोध्या से पधारे श्री श्री108 बाल संत श्री हरिदास जी महाराज रामायणी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।जिसमे महायज्ञ को सफल बनाने में सम्पूर्ण ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।उन्होंने बताया कि प्रति दिन के दोपहर में अयोध्या नगरी से पधारे उच्च कोटि के महान विद्वान प्रवचनकर्ताओं द्वारा प्रवचन का श्रद्धालु आनन्द उठाएंगे वही रात्रि में कथावाचिका मानस मंजरी कुमारी साधना जी द्वारा कथावाचन किया जाएगा।साथ ही विधिवत कार्यक्रम के सम्बंध में उन्होंने बताया कि 29 जून को मूर्तियों का जलाधिवास,30 को अन्नाधीवास,फलाधिवास के उपरांत 1जुलाई को नगर भ्रमण और 2 जुलाई को नव निर्मित महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।कलश यात्रा में ग्रामवासी समेत आस पड़ोस के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

Responses

Leave your comment