वैन (भिवानी ब्यूरो) :: हरियाणा वैटरन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक स्टेडियम में सम्पन्न हुई। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भिवानी के एथलेटिक्स का पूरा दबदबा रहा। विभिन्न प्रतिस्पर्दाओं में भिवानी के खिलाडिय़ों ने 18 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य पदक जीतकर भिवानी जिले को ओवर ऑल ट्राफी दिलाई। प्रतियोगिता में 80 आयुवर्ग में प्रहलाद ङ्क्षसह खरकड़ी ने 400 मीटर दौड़ व 3 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक, 55 वर्ष आयु वर्ग में मा. बालकिशन द्वारका ने 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ व लम्बी कूद सभी में स्वर्ण पदक, 50 मीटर आयु वर्ग में सुरेश कुमार ठेकेदार ने 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़ व 3 किलोमीटर पैदल चाल सभी में स्वर्ण, 50 आयु वर्ग में मा. नरेंद्र पाल ने 100 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में स्वर्ण, 50 वर्ष आयु वर्ग में अजीत राठी ने गोला फैंक में स्वर्ण तथा हेमर जेवली में रजत पदक, 50 वर्ष में ही बलबीर सूबेदार ने 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद में कांस्य पदक, 40 वर्ष आयु वर्ग में मनोज हालवास ने जेवलीन डिस्कस व हेमर थ्रो तीनों में स्वर्ण, 35 वर्ष आयु वर्ग में सतपाल यादव ने गोला फैं क में स्वर्ण व हेमर जेवलीन में रजत प्राप्त कर भिवानी जिले का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर मास्टर वैटरन संगठन प्रधान फूल कुमार पाराशर, घणघस स्पोर्टस क्लब संयोजक रविंद्र घणघस, सैक्टर 23 रिहायशी कल्याण संगठन प्राचार्य शिव कुमार, कोच रणबीर सिंह, जगदीश, वीरेंद्र, दिलबाग पीटीआई, सेवानिवृत खेल अधिकारी जय सिंह, बिजली बोर्ड संगठन के कृष्ण कुमार जांगड़ा व शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment