वैन (पटना - बिहार) :: चुनाव आयोग ने आम चुनाव और उपचुनावों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। यह गाइडलाइंस कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जारी की गई हैं। किसी भी पार्टी का उम्मीदवार अब ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकता है। यानी पहले की तरह पूरे तामझाम के साथ चुनाव आयोग के ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। साथ ही जो लोग चुनाव से जुड़े काम में लगे होंगे उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। चुनाव आयोग की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। नए गाइडलाइंस सभी राजनीतिक पार्टियों और अलग-अलग राज्यों के चुनाव अधिकारियों के इनपुट्स के आधार पर बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने अपने गाइडलाइंस में कहा है, "पोस्टल बैलेट का विकल्प सिर्फ उन लोगों को दिया जाएगा जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है और शारीरिक तौर पर लाचार हैं। साथ ही जो लोग कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे होंगे उन्हें भी पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।" चुनाव आयोग ने ये गाइडलाइंस बिहार विधानसभा चुनावों के लिए तैयार किया है। बिहार में होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान 20 सितंबर को हो सकता है। बिहार में चुनाव अक्टूबर-नवंबर के बीच हो सकता है।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment