निजी स्कूलों पर चला सरकारी डंडा; अवैध रूप से चल रही नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं होंगी बंद

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: हरियाणा के 8500 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर सरकार का डंडा चल गया है। इनमें अब नर्सरी से यूकेजी तक कक्षाएं नहीं चलेंगी। ये स्कूल लंबे समय से अवैध रूप से नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं चला रहे थे साथ ही अभिभावकों से मनमाने तरीके से मोटी फीस वसूलकर स्कूल संचालक भरपूर कमाई कर रहे थे। इस कार्रवाई के बाद अब हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल यादव ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एकदम से ये आदेश गलत है क्योंकि जब सुप्रीम कोर्ट ने खुद ये आदेश दिए हैं कि साढ़े तीन साल से ज्यादा का बच्चा स्कूल जा सकता है तो अब मौलिक शिक्षा निदेशालय ये आदेश कैसे जारी कर सकता है?

आपको बता दें कि मौलिक शिक्षा निदेशालय ने 8500 इन स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए अवैध कक्षाएं चलाने पर रोक लगा दी है। यह फैसला शिकायत के आधार पर लिया गया है। निदेशक मौलिक शिक्षा प्रदीप कुमार-प्रथम की ओर से इस संबंध में सभी डी.ई.ई.ओ. और निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं गुरूग्राम की डीईओ, प्रेमलता का कहना है कि उन्होंने अपने सभी अधिकारियों को ये आदेश दे दिए हैं कि कैसे और कहां पर अवैध कक्षाएं चल रही है इसका ब्यौरा बनाए।

Responses

Leave your comment