रेलवे संस्थान की प्रसिद्ध 49वीं श्रीरामलीला मंचन के लिए पूजन विधिवत सम्पन्न

- 9 अक्टूबर से श्रीरामलीला का कोरोना गाइड लाइन के तहत मंचन किया जाएगा

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 07.10.2021) :: आगरा में कई जगहों पर रामलीला का मंचन भी होता है, लेकिन रामलीला पर कोरोना संकट के चलते सरकार ने साल 2020 में मंचन की अनुमति नहीं दी, लेकिन इस बार योगी सरकार ने रामलीला के खुले मंच पर मंचन की अनुमति दे दी है जिसको लेकर राम भक्तों और रामलीला के कलाकारों में बेहद खुशी ओर उत्साह है। अब रामलीला के मंच पर जय श्रीराम के नारे खूब गूंजेंगे। आगरा रेलवे छावनी के कर्मचारी 49वीं श्री रामलीला के मंचन पर पूरी मेहनत से दिन रात अभ्यास कर रहे है। श्रीरामलीला मंचन में भाग ले रहे कलाकारों का कहना है कि अगर कोरोना संकट नहीं होता तो इस वर्ष 2021 में आगरा कैंट की श्री रामलीला का 50वां आयोजन होता।

इसी क्रम में गुरुवार को आगरा कैंट रेलवे संस्थान पर आयोजित होने वाली 49वीं श्री रामलीला का मंचन विधि विधान पूजन, हवन के साथ किया गया। मंच पूजन गुरुजी पी के सेठी जी द्वारा किया गया। मंच पूजन के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई कि श्री रामलीला मंचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया। श्रीरामलीला का मंचन 9 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार से प्रारंभ होगा। मंचन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। मंच संचालक राकेश कन्नौजिया ने बताया कि इस बार दशहरे मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा।मंच पूजन के मौके पर सचिव बलजीत सिंह, मुख्य निर्देशक मनोज सिंह, मंच निर्देशक राकेश कनौजिया, विमल वर्मा , अर्जुन प्रजापति, डीपी राठौर ,राजू यादव, अविनाश बघेल अखिलेश दुबे, सुनील अरोड़ा, अमित कुमार, मोहित कुमार, नितेश राजीव कुमार, हैप्पी सिंह बघेल, सतनारायण बघेल, विनोद मौर्या, सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment