उत्तर प्रदेश में दबंग दरोगा और चौकी इंचार्ज की दादागिरी के आगे बेबस-लाचार एक परिवार

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: लगातार चर्चाओं में रहने वाली कन्नौज पुलिस के एक दबंग चौकी इंचार्ज ग्रामीणों को धमकाते हुए खुद को एसपी और सुप्रीम कोर्ट से ऊपर बताता है और दबंग चौकी इंचार्ज राजेश कुमार खुद को धरती का सबसे ताकतवर दरोगा। दरोगा व सिपाही मिल कर एक धमकाते हैं और कहते हैं कि हम चाहें तो पूरी पीढ़ी खराब कर दें और कई की कर भी चुके हैं। अच्छे-अच्छे रईसों को सबक सिखा चुके हैं। 302 के मुजरिम को बाहर से जमानत देने की ताकत रखते है हम, सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच सकते हैं हम, सिपाही कहता है धरती पर दरोगा से ताकतवर कोई नही होता। सी एम, पी एम, राष्ट्रपति आदेश दे सकते हैं लेकिन कार्रवाई तो हम ही करते हैं। जिसे चाहें पल भर में मिट्टी में मिलाने की ताकत रखते हैं हम। दरोगा को मजिस्ट्रेट से अधिक पवार है, पता है तुम्हे? मजिस्ट्रेट तो सिर्फ 151 की धारा में जमानत दे सकते हैं लेकिन हमारी किताब में ऐसी कोई धारा नहीं जिस पर हम जमानत ना दे पायें। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव का है जहाँ दबंग चौकी इंचार्ज राजेश कुमार अपने सिपाही के मकान मालिक और किरायेदार के बीच के विवाद को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा था। जिसके बाद मानीमऊ चौकी में तैनात दरोगा राजेश कुमार पीड़ितों को ही धमकाने लगा, जिसका विडिओ पीड़ितों ने बना लिया। पीड़ितो की माने उन्होंने मकान का बैनामा कराया था लेकिन जिसने मकान बेचा वह उनको कब्ज़ा नहीं दे रहा था। जब उन्होंने घर खाली करवाकर उसमे ताला डाल दिया तो दरोगा ने घर का ताला तुड़वाकर फिर उसको कब्ज़ा दिलवा दिया और उल्टा दरोगा पीड़ित परिवार को धमकाने लगा। दरोगा के अनुसार उससे ज्यादा ताकतवर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी नहीं, वो कहता है कि, मैं चाहूं तो लोगों की कई पीढ़ियां खराब कर दूं। मनीमऊ चौकी इंचार्ज राजेश कुमार और सिपाही के मुताबिक धरती पर इनसे बड़ा ताकतवर कोई नहीं। SP, DGP और MAGISTRATE को धारा 302 में बाहर से जमानत देने का अधिकार नही है, लेकिन हम सब कर सकते हैं। वर्दी की मर्यादा भूले दरोगा जी बोले हमने अच्छे-अच्छे लोगों को, रहीसों को सबक सिखा दिया है। हम चाहें तो अच्छे-अच्छों की पीढ़ी खराब कर सकते हैं और कइयों की तो अब तक कर भी चुके हैं। 302 के मुजरिम को बाहर से बाहर से ही जमानत दे सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच रखते हैं। वहीं खड़ा सिपाही कह रहा है कि दरोगा जी से ताकतवर कोई नहीं है। CM, PM, राट्रपति केवल आदेश दे सकते हैं। कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। जिसको चाहे पल भर में मिट्टी में मिलाने की ताकत रखते हैं। दरोगा को मजिस्ट्रेट से अधिक पावर है। मजिस्ट्रेट सिर्फ 151 की धारा में जमानत दे सकता है। हम तो ताला पल भर में तोड़ सकते बस कलम चलाने की देर है मगर क्यों तोड़ें?

Responses

Leave your comment