"कोरोना" लगा रहा प्रतिदिन लाखों-करोड़ों का चूना; मायूस हो व्यापारी बोले देश सर्वोपरि

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: "कोरोना वायरस" इस वक़्त का सबसे डरावना शब्द है। पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना के चलते कितने ही लोग बीमार पड़ चुके हैं और कितने अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। भारत में इस वायरस की गिरफ्त में अभी तक 125 से अधिक लोग आ चुके हैं, जिनमें सरकारी आंकड़ों के आधार पर कई इससे लड़ कर वापस अपनी दिनचर्या में भी लौट गए हैं। जबकि तीन को काल का ग्रास बनना पड़ा है। इस वायरस को लेकर पूरी दुनिया सतर्कता बरत रही है। सरकार भी इससे बचाव के कई उपाय कर रही है। जिसके चलते हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर राज्य में स्कूल, कॉलेज, पब, बार सहित नाइट क्लब्स को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इस आदेश के बाद साइबर सिटी गुरुग्राम के क्लब मालिकों ने मायूसी के साथ अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश को सर्वोपरि बता हमेशा उसके साथ खड़े रहने को कहा। गुरुग्राम से सूरज दुहन की विशेष रिपोर्ट: -

Responses

Leave your comment