बीएसए की पोस्ट पर बखेड़ा, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

व्यूज़ 24 (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुजफ्फरनगर के बीएसए दिनेश यादव द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलवामा हमले को लेकर की गई एक विवादित पोस्ट ने समूचे जनपद में बखेड़ा खड़ा कर दिया है। बीएसए द्वारा पीईएस एसोसिएशन व्हाट्सएप के ग्रुप पर पुलवामा हमले के को लेकर एक विवादित पोस्ट की थी । जिसकी लगातार कल से ही कड़ी निंदा की जा रही थी आज उसी विवादित पोस्ट को लेकर जनपद में कई संगठनों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए, गुस्साई जनता ने बीएसए का काला मुंह करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट और अन्य जगह पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया , यही नहीं बल्कि कई हिंदू संगठनसिविल लाइन क्षेत्र के सरकुलर रोड स्थित बीएसए कार्यालय पर पहुंच गए, जहां पर उन्होंने बीएसए दफ्तर का ताला तोड़कर दफ्तर में घुस गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया , विरोध कर रही भीड़ ने बीएसए कार्यालय में तोड़फोड़ भी की जिसके बाद तीनो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को बमुश्किल शांत किया बीएसए द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर की गई पोस्ट को लेकर मुजफ्फरनगर की जनता में गुस्सा है और लगातार बीएसए पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं साथ ही साथ भाजपा ने भी बीएसए के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर की गई विवादित पोस्ट का विरोध किया है और माना जा रहा है कि बीएसए पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी, वही एडीएम अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने भी बीएसए के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं । गौरतलब है कि कल पीईएस एसोसिएशन के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर यह विवादित पोस्ट मुजफ्फरनगर के बीएसए दिनेश यादव के द्वारा डाली गई थी जिसमें एक पोस्ट का रिएक्शन देते हुए बीएसए द्वारा स्पष्ट शब्दों में लिखा गया था कि "...जवानों पर अटैक कराया गया हैं, हुआ नही या नहीं है" । बीएसए कि इस पोस्ट में इन शब्दों के मायने कुछ और ही निकलते हैं इससे नगरवासियों में नाराजगी है और उसी नाराजगी की देन है कि सुबह से मुजफ्फरनगर में बीएसए की विवादित पोस्ट पर बखेड़ा खड़ा हो गया है ।

दरअसल पीईएस एसोसिएशन नाम के ग्रुप में एक ग्रुप सदस्य ने ग्रुप पर पोस्ट किया कि " कृपया हमारी एसोसिएशन भी कम से काम 1 दिन का वेतन शहीदों के परिवार को समर्पित करे , जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य ग्रुप सदस्य ने सहमति देते हुए लिखा कि - बिल्कुल सही, कोई एक बैंक खाता ग्रुप में डाल दिया जाय जिसमे हम लोग कम से कम एक दिन का वेतन या स्वेच्छा से इससे अधिक धनराशि उस खाते में डाल सके" इस सुझाव के बाद बस क्या था कि मुज़फ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव आग बबूला हो गए और उन्होंने उस सुझव पोस्ट के रियेक्सन में लिखा कि -" आप जैसे लोग रूम के अन्दर रहकर बोलते हैं हिम्मत हो तो गलत को गलत बोलकर दिखाओ, व्हाट्सएप्प पर उपदेश सब को अच्छे लगते हैं, दम हो तो बाहर निकलो । जवानों पर अटैक कराया गया हैं हुआ नही हैं"।

Responses

Leave your comment