वैन (हरियाणा ब्यूरो) :: दिल्ली कूच कर रहे किसानों का प्रदर्शन अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर आक्रामक हो गया है। यहां किसानों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ लगभग पुल से 100 फीट नीचे नदी में फेंक दिया है। इसके बाद किसानों पर पानी की बौछार की गई, जबकि वाटर कैनन का पानी भी खत्म होता नज़र आ रहा था। आंसू गैस के गोले छोड़े गए और इन सभी प्रशासनिक प्रयासों के बाद भी किसान पंजाब से हरियाणा में प्रवेश कर गये और अब उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा में कई जगह रोके जाने के बाद मुख्य प्रवेश दिल्ली सीमा पर होगा जहां फिर से बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है। उधर, किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली मेट्रो भी बाधित हुई है और उसके कई स्टेशन बंद किये गए हैं। 11:14 प्रातः - पुलिस और किसानों में ठनी अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया है, ताकि किसान आगे ना आ सके; लेकिन अब किसानों ने उसी ट्रक को तोड़ना शुरू कर दिया और धक्का देकर आगे किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की जा रही है। किसानों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया है। किसानों पर लाठीचार्ज 11:00 प्रातः - अंबाला पटियाला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में टकराव जारी हैl किसानों ने जबरन हरियाणा सीमा में प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया हैl किसान अब अपने ट्रैक्टर पर चढ़कर जबरन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैंl
On Fri, May 9, 2025