जजपा की नवसंकल्प रैली भीड़ के हिसाब से किए नए कीर्तिमान स्थापित - बागनवाला

वैन (भिवानी - 18.09.2023) :: जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र बागनवाला ने कहा कि जजपा की बढ़ती लोकप्रियता विपक्षी दलों की नींद उड़ा रहा है तथा रविवार को चरखी दादरी में आयोजित हुई जजपा की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा की नवसंकल्प रैली ने भीड़ के हिसाब से राजनीतिक के नए कीर्तिमान स्थापित करने का काम किए है। जजपा की रैली में नागरिकों का जोश व उत्साह देखते ही बनता था। जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि जनता जजपा व उपमुख्यमंत्री की नीतियों एवं कार्यो से काफी प्रभावित है तथा आने वाले चुनाव में जजपा का साथ व समर्थन देंगे तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। बागनवाला ने कहा कि जजपा की ऐतिहासिक रैली ने ना केवल विपक्ष के हौसले किए है, बल्कि जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का क्रेज पहले से ज्यादा बढ़ा है।

Responses

Leave your comment