पदक विजेता छात्रा को बैठाया सर-आंखों पर

वैन (भिवानी - 18.09.2023) :: 14 से 17 सितंबर तक सोनीपत में आयोजित हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला के गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सैकेंरी स्कूल की छात्रा तान्या ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र को गौरवांवित किया है। छात्रा तान्या की उपलब्धि से स्कूल स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। पदक विजेता छात्रा का सोमवार को स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल निदेशिका रेणुका शर्मा व प्राचार्या राजेश्वरी श्यारोण ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में तान्या ने 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में पलवल की खिलाड़ी को एक तरफा हराकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही है। ना केवल शिक्षा, बल्कि खेलों के क्षेत्र में बेटियां, बेटों के साथ बराबरी से चल रही है तथा अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में बेटियों ने ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बेटियों ने अपनी उपलब्धियों के दम पर आज भारत देश का नाम पूरे विश्व भर में रोशन कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्रा तान्या भविष्य में भी होने वाली प्रतियोगिताओं में भी परचम लहराएगी तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश को मैडल दिलाने का काम करेंगी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment