बारानी क्षेत्रों में वैज्ञानिक विधि से जल संचय बहुत जरूरी - डा. श्रीभगवान

वैन (हरियाणा ब्यूरो, भिवानी - 01.06.2023) :: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा हिंदुस्तान गम एंड कैमिकल्स भिवानी द्वारा खंड कैरू के गांव जीतवानबास में एक कृषि शिविर लगाया गया। बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए खंड कृषि अधिकारी श्रीभगवान ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किसानों से आग्रह किया कि वे वैज्ञानिक विधि अपनाकर ना केवल भूमि की जलधारण क्षमता में सुधार करें, बल्कि ऐसे कृषि कार्य भी करें, जिससे संचित जल भूमि से कम से कम वाष्पित हो। इसके लिए उन्होंने जैविक खादों के अधिकाधिक प्रयोग, गहरी जुताई, समतल खेत, उर्वरकों के संतुलित उपयोग तथा मल्च के प्रयोग आदि विभिन्न उपाय अपनाने की सलाह दी। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरी ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस अवसर पर एटीएम साक्षी शर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने व मोटे अनाजों की काश्त के लिए प्रेरित किया। चौ. चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आरके सैनी ने ग्वार फसल की अच्छी पैदावार लेने केक लिए आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने ग्वार के उखेड़ा रोग की रोकथाम के लिए कार्बन्डाजिम नामक दवा से बीज उपचार करने पर विशेष जोर दिया। शिविर में बिजेंद्र, रामसिंह, रामकुमार, नंबरदार भागीरथ, भरत सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र, हरिओम, रामबीर, सुपरवाईजर महाबीर सहित लगभग 90 किसान उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment