ताजमहल में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: ताजमहल में उर्स के आखिरी दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर युवक पर मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना ताजगंज पुलिस ने ए.एस.आई. की तहरीर के आधार पर नारेबाज़ी करने वाले युवक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। देशद्रोह का मुकदमा अज्ञात युवक के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि ताज महल में कल उर्स के आखिरी दिन रॉयलगेट पर चादर पोशी के दौरान एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था और नारेबाजी कर फरार हो गया था। युवक के नारेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद ए.एस.आई. ने हरकत में आते हुए आज थाना ताजगंज में तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब नारेबाजी करने वाले युवक की वीडियो के आधार पर तलाश की जा रही है। सी.ओ. सदर विकास जायसवाल का कहना है कि ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी कोई वारदात ना हो सके।

Responses

Leave your comment