विहीप की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: पश्चिम बंगाल में प्रकाश पाल की हत्या के मामले में पूरे प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद का आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसको लेकर प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर बंगाल सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। आगरा में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर पश्चिम बंगाल सरकार का विरोध किया और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला बोला। विहीप कार्यकर्ताओं का कहना था कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जहां खुलेआम हिंदुओं की हत्या की जा रही है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।

Responses

Leave your comment