एससी-बीसी महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग नेताओं ने कसी कमर

वैन (हरियाणा ब्यूरो, भिवानी - 01.06.2023) :: ओबीसी की जाति आधारित जनगणना करवाने, ओबीसी की संख्या के अनुपात में भागीदारी देने, एससी-एसीटी-ओबीसी का बैकलॉग पूरा करने, ओबीसी की क्रीमीलेयर समाप्त करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, नीट में बांड पॉलिसी समाप्त करने, छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने, ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव करवाने, पिछड़ी जातियों को संख्या के अनुपात में राजनीतिक आरक्षण देने, एमएसपी का गारंटी कानून पास करने आदि मांगों को लेकर 18 जून को स्थानीय स्थानीय दादरी गेट न्यू हाऊसिंग बोर्ड के नजदीक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास में एससी-ओबीसी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग नेताओं द्वारा पूरे जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाओं एवं बैठकों के माध्यम से महापंचायत में पहुंचने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति एवं इंडियन मैडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी विनोद सांगा के नेतृत्व में गांव उमरावत एवं बड़ाला में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सुरेश प्रजापति एवं विनोद सांगा ने बताया कि महापंचायत में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व सांसद राजकुमार सैनी शिरकत करेंगे तथा अध्यक्षता वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से एक बड़ा तबका होने के बावजूद भी सभी सरकारों ने एससी-बीसी वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके हकों को मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां एससी-बीसी वर्ग सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखती है, लेकिन उनके हकों की बात आती है तो सभी सरकारें आंखें मूंद लेती है, जिसका खामियाजा इन वंचित वर्गो को भुगतना पड़ता है। प्रजापति एवं सांगा ने कहा कि वे अब सरकार की अनदेखी से परेशान हो चुके है। उन्होंने कहा कि 18 जून को होने वाली महापंचायत में एससी-बीसी वर्ग अपनी एकता का परिचय देंगे। साथ ही सरकार को चेताने का काम करेंगे कि यदि अब उनके हितों की अनदेखी हुई तो वे भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की भी ताकत रखते है। इस अवसर पर मनोज उमरावत, संजीव उमरावत, राजेश बडाला, लक्ष्मण बडाला, महाबीर नंबरदार, ज्ञानी राम, नरेश कोच,ख्पवन प्रधान,ख्संजय, सुनील उमरावत, अजय उमरावत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment