गुरुग्राम में किसानों ने भरी हुंकार; राजस्थान से लेकर दिल्ली तक करेंगे जाम

- किसानों के लिये केंद्र सरकार द्वारा पास किये गये 3 बिल के खिलाफ महापंचायत

- 360 झाड़सा प्रधान ने लिया फैसला

- अगर सरकार ने बात ना मानी, बिल वापिस नहीं लिया तो बड़े आंदोलन के साथ-साथ सब करेंगे जाम

- गुरुग्राम की छोटूराम धर्मशाला में पंचायत का हुआ आयोजन

- किसानों का फैसला, 3 तारीख को अगर नहीं आया किसानों के हित में फैसला तो करेंगे चक्का जाम

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित छोटू राम धर्मशाला में झाड़सा 360 के प्रधान द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी खाप पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे, जिसमें सभी की रॉय ली गयी और उसके पश्चात महापंचायत ने अपना निर्णय लिया कि कल तक यानि 3 दिसंबर, 2020 को अगर सरकार अपने दिए समय पर बात नहीं मानती तो किसान मिलकर गुरुग्राम के सभी बॉर्डर सील कर देंगे। इसमें राजस्थान से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक आन्दोलन की हुंकार भरेंगे। अब देखना यह होगा कि सरकार किसानों के आगे झुकती है या आंदोलन कोई बड़ा रूप लेगा?

Responses

Leave your comment