बूस्टर डोज़ की विधिवत शुरुआत; महीने के अन्त में पीक पर होगा ओमीक्रॉन!

- जिला उपायुयक्त, सीएमओ और मेदान्ता के मुखिया ने ली बूस्टर डोज़

- 60 साल के बुजरुग व फ्रंट लाइन वर्कर्स लगवा रहे बूस्टर डोज़

- गुरुग्राम में लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना के मामले

- मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की लोगों से अपील

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा - 10.01.2022) :: गुरुग्राम में जिला उपायुक्त यश गर्ग, सीएमओ बीरेंदर यादव और मेदान्ता की मुखिया डॉ सुशीला कटारिया ने आज बूस्टर डोज़ लगवा कर पहले दिन ही अपने काम को अंजाम दिया। साथ ही इन्होंने सभी को सलाह भी दी कि अगर कोरोना को मत देनी है तो अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें। बिना मास्क के कहीं ना जायें और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

Responses

Leave your comment