पुलवामा शहीदों के लिये दुआओं के दौर में ताजमहल की शाही मस्जिद में भी जुटी भीड़

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: ताज नगरी में ताजमहल की शाही मस्जिद में पुलवामा शहीदों के लिए दुआओं का दौर चला। मस्जिद में पहले जुम्मे की नमाज अदा की गई उसके बाद पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए विषेश दुआ कराई गई। दुआ पढ़ने वाले लोगों का कहना था कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है वो भुलाने लायाक नहीं है। हम सब शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हिंदुस्तान की जनता अभी चुप है। अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे। हिंदुस्तान के मुसलमानों ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। जरूरत पड़ने पर हर तरह की कुर्बानी देने के लिए अपने जवानों के साथ खड़े होंगे। सरकार को ऐसा कदम उठाना चाहिए कि आतंकी भारत पर हमला करना तो दूर आंख उठा कर भी ना देख सकें।

Responses

Leave your comment