करतापुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान अधिकारीयों की तीसरी बैठक सम्पन्न

व्यूज़ 24 (राजीव मेहता - करतापुर, पंजाब) :: करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर डेरा बाबा नानक में आज सुबह भारत-पाकिस्तान के अधिकारीओ के बीच 11 बजे होने वाली तीसरी बैठक लगभग आधे घंटे की देरी से साढ़े ग्यारह बजे हिन्द-पाक सरहद जीरो लाइन पर हुई। इस दौरान दोनों देशों की तरफ से 9-9 अधिकारी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में श्रद्धालुओं की गिनती को लेकर और दोनों तरफ बन रही सड़कों और दफ्तरों को लेकर चर्चा की गई। वहीं दोनो तरफ सरहद के नजदीक दोनों देशों को जोड़ने वाले पल को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार भारत की तरफ से बनाया जा रहा पुल कंक्रीट का बनाया जा रहा है जबकि पाकिस्तान की तरफ से मिट्टी का बनाया जा रहा है, जिसके कारण रावी दरिया का पानी पाकिस्तान की तरफ बनाये जाने वाले पुल के नीचे से निकल नहीं पायगा और पानी का बहाव भारत की तरफ हो जायेगा। इसका नुकसान भारत को होगा।

सूत्रों के अनुसार इसको लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बात को अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद बैठक सम्पन्न हो गई। वहीं, भारतीय अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और मीडिया के सवालों के जवाब देने से कन्नी काटते दिखाई दिए और मीडिया से बात किये बिना ही चलते बने।

Responses

Leave your comment