बी एस एन एल कर्मियों ने स्वच्छता व धूम्रपान को लेकर नुक्कड़ नाटक कर जनता को जागरूक किया - मथुरा

जनपद मथुरा में बी एस एन एल कर्मियों के द्वारा स्वच्छता व धूम्रपान को लेकर मथुरा में जगह जगह पर अलख जगाया भारत सरकार द्वारा चलाये गए स्वक्षता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए विकास बाजार व मथुरा के ह्रदय स्थल होलीगेट व शहरी क्षेत्र के अन्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर जनता को जागरूक किया गया । जिसमे थियेटर आर्टिस्ट देवेंद्र पाल के निर्देशन में जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए, जनता से पॉलीथिन का प्रयोग न करने का अनुरोध किया और धूम्रपान से होने वाली विमारियों के बारे में बताया ,मोंके पर नाटक देख रहे लोगों अभियान से प्रभावित होकर भरोसा दिलाया कि आज के बाद हम पॉलीथिन का प्रयोग नही करेंगे और वहीं पर धूम्रपान न करने का भी संकल्प लिया,नुक्कड़ नाटक द्वारा लगातार 15 दिन तक इस अभियान को जारी रखा जाएगा । रिपोर्ट-: खजान सिंह मथुरा , [28/09, 7:34 PM] M.K. SINGH (U.P. HEAD): और ये खबर शामली से ईडन कान्वेंट पब्लिक स्कूल के टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीट कर किया घायल* जनपद शामली के कांधला थाना के रेलवे रोड पर एक टीचर ने बेरहमी से पहली क्लास की छात्र की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है छात्र के पिता ने स्थानीय थाने पर छात्र का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है... आपको बता दें इस टीचर का कारनामा इससे पहले भी कई बार थानों में आ चुका है मगर टीचर इतना शातिर है कि अपनी पहुंच के कारण बच कार्यवाही से निकलता है अब देखना यह है कि टीचर पर प्रशासन कार्रवाई करता है.. या नहीं ?

Responses

Leave your comment