"कोरोना" से बचाव के नाम पर सरकारी नुमाइन्दे कर रहे आपके साथ धोखा; आँखें खोल देने वाला सच

- गुरुग्राम में सरकार के दावों की खुली पोल

- रोडवेज की बसों को सेनेटाइज़ करने के नाम पर हो रही धांधली

- सेनेटाइजर के नाम पर छिड़का जा रहा है चुने वाला पानी

- रोडवेज कर्मचारियों ने उठाई आवाज, सरकार पर लगाये घोटाले के आरोप

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है, तो वहीं हरियाणा सरकार फिलहाल रोडवेज बसों को सैनाटाइज कर रही है। लेकिन सरकार के इस दावे पर पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है। जी हां, मामला गुरूग्राम बस अड्डे का है। जहां पर बसों को सैनाटाइज करने के नाम पर धांधली हो रही है। सैनाटाइजर के नाम पर चूने का पानी बसों में छिड़का जा रहा है और रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के साथ धोखा हो रहा है।

सरकार लाख दावें करती है, लेकिन उन दावों को पलीता सरकार के नुमाइंदे ही लगा रहे हैं। गुरूग्राम के बस अड्डे कीपर सरकार के नुमाइंदे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। सरकार ने एक तरफ तो ये ऐलान किया है कि बसों को सैनाटाइज किया जा रहा है, लेकिन ये बसें सैनाटाइज कैसे हो रही हैं? चूने के पानी से... जिसके बाद रोडवेज कर्मचारी गुस्से में हैं और आवाज उठा रहे हैं।

Responses

Leave your comment