ताजमहल पर वेद-मंत्रों के उच्चारण से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: सोमवार सुबह 9:30 बजे ताजमहल वेद-मंत्रों के उच्चारण से गूंज उठा, तो सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने पश्चिमी गेट की ओर दौड़ लगा दी और मौके पर पहुंचकर मंत्रों का उच्चारण कर रहे बच्चों को नियमों का हवाला देते हुए रोक दिया।

ये सभी बच्चे पतंजलि योगपीठ के थे, जो कि सोमवार सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे। ताजमहल के प्रवेश द्वार पर पहुंचकर यह बच्चे सड़क पर बैठ गए और गायत्री मंत्र के साथ अन्य वेद मंत्रों का उच्चारण करने लगे। लगभग दो-ढाई सौ की संख्या में मंत्रों का उच्चारण कर रहे बच्चों की आवाज जब सुरक्षा एजेंसियों के कानों तक पहुंची तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बच्चों को ऐसा करने से रोका, साथ ही पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा वेद-मंत्रों के उच्चारण से रोके जाने के बाद सभी बच्चे ताजमहल में अंदर प्रवेश कर गए और ताज का भ्रमण कर वापस लौट गए।

Responses

Leave your comment