झाड़ू हाथ में थमा बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रहे आगरा के शिक्षक

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर शिक्षा के लाख प्रयास कर ले लेकिन अध्यापक इसे कहीं ना कहीं पलीता लगाते नजर आते हैं। जिन मासूम बच्चों के हाथ मे कलम पुस्तक होनी चाहिए उन बच्चों के हाथ मे झाड़ू थमा कर यह उनको स्कूली पाठ पढ़ा रहे हैं। जी हाँ; बच्चों के विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो कि तहसील एत्मादपुर के गांव घड़ी महाराम के प्राथमिक विद्यालय का यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालय के छात्र तो विद्यालय समय से पहुंच जाते हैं लेकिन अध्यापक साहब का कोई समय नही है। सुबह होते ही छात्र विद्यालय पहुंच कर ताला खोल स्वंय ही झाड़ू लगाते हैं। इस सम्बंध में ABSA एत्मादपुर से बात की गई तो बताया कि अगर वीडियो में ऐसा पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी, साथ ही रिपोर्ट बनाकर BSA आगरा को भेजी जाएगी।

Responses

Leave your comment