दबंगों से परेशान युवक ने पी कलेक्ट्रेट में डाई

वैन (जालौन ब्यूरो - हरिओम) :: जालौन में दबंगों से परेशान युवक को जब पुलिस और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो उसने कलेक्ट्रेट में डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह देख कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। जहां हालत देखते हुये चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। बाद में गंभीर हालत देखते हुये मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया। मामला जालौन के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर उरई का है। बताया गया कि सिरसाकलार कोतवाली क्षेत्र ग्राम इटिया निवासी प्रवीण का गाँव के ही कुछ लोगों से कुछ समय पहले विवाद हो गया था। इस विवाद में दबंगों ने प्रवीण को जान से मारने के प्रयास में उसके ऊपर फायरिंग भी की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की लेकिन उसकी थाने में सुनी नहीं गई। जिसके बाद पीड़ित आज इसकी शिकायत करने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के पास आया था लेकिन उसकी वहाँ भी शिकायत नहीं सुनी गई तो त्रस्त होकर आज उसने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना को देख कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत देख उसका इलाज चिकित्सकों ने शुरू कर दिया। पीड़ित प्रवीन ने बताया कि उसके गाँव में दीपक के यहाँ शादी थी जिसके कार्ड बांटने के लिये कहा गया। कार्ड बांटने को लेकर विवाद हुआ जिसमें हाथापाई हुयी, बाद में दोनों के बीच तपसिया हो गया। 14 तारीख कि शादी हो जाने के बाद दीपक ने तमंचे से फायरिंग की जिसमें वह बच गया, शिकायत करने थाने पहुंचा लेकिन दीपक के साथी भरत समाधिया ने उसे धमकाकर भगा दिया। इसकी शिकायत करने जिलाधिकारी के पास आए वहाँ भी नहीं सुनवाई हुयी, तब उसने डाई पी ली। बता दे कि युवक की हालत नाजुक बनी हुयी है और उसका जिला चिकित्सालय में प्रथम उपचार के बाद मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया।

Responses

Leave your comment