जेल वार्डन की मिलीभगत से होती थी कैदियों को चरस की सप्लाई; मोबाइल, अन्य नशीले पदार्थ और ब्लेड भी मिले

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: साइबर सिटी गुरुग्राम के भोंडसी जेल में कैदियों को चरस भिजवाने का गोरखधंधा चल रहा था जिसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस और जेल सुप्रिडेंट की तलाशी के दौरान किया गया। मामले में दो युवक और एक वार्डन समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेल वार्डन की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

बात करें भोंडसी जेल की तो यहां यह पहला पहला मामला नहीं है जब किस तरह से कैदियों तक यह नशीला पदार्थ पहुंचा जा रहा था इससे पहले भी सिम बैटरी चार्जर मोबाइल इत्यादि कई सामान रेड के दौरान बरामद किए गए भोंडसी जेल की सुरक्षा पर कहीं ना कहीं सवाल उठते रहे और क्या दिया किस तरह से वार्डन की मिली भगत से नशीला पदार्थ परोसा जा रहा है जिससे कि जेल में बंद कैदी नसे के आदी हो रहे हैं फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया तब देखता होगा की जांच की आंच किस-किस पर गिरेगी।

Responses

Leave your comment