ताज नगरी आगरा में धड़ल्ले से बन और बिक रही कच्ची-जहरीली शराब; आबकारी विभाग चारों खाने चित

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: कच्ची और जहरीली शराब बनाने का काम ताज नगरी आगरा में कम होने की जगह आसमान छू रहा है। आये दिन शराब माफिया यहां जहरीली शराब बना कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते नज़र आते हैं; जबकि पूरी जानकारी होने के बावजूद भी आगरा में आबकारी विभाग इन माफियाओं पर शिकंजा कसने में नाकामयाब नज़र आता है।

ताजा मामले में शराब माफिया घर के पास पड़े खाली प्लॉट में जहरीली शराब बनाने के काम को अंजाम दे रहे थे कि इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने फोर्स के साथ उनके इस अड्डे पर छापा मार दिया। इस धरपकड़ में 200 लीटर कच्छी शराब के साथ 5 लीटर यूरिया किया बरामद किया गया। वहीं, एक शराब माफिया को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़े गए शराब माफिया का अमित राम गोपाल उर्फ भप्पे है जिसको थाना ताजगंज के बसई से गिरफ़्तार किया गया है।

Responses

Leave your comment