यमुनानगर मैराथन में युवाओं ने दिखाया दम, सीएम खट्टर भी मैदान में

व्यूज़ 24 (राजीव मेहता - यमुना नगर, हरियाणा) :: सड़क पर होने वाले हादसों को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए जगाधरी में मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह मैराथन सडक पर होने वालों हादसो को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी। सीएम खट्टर ने शपथ दिलाकर मैराथन को रवना किया। यमुनानगर में मैराथन दौड़ को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। ऐसे में स्वयं सीएम मैराथन में शामिल होने के लिए यमुनानगर पहुंचे। हालांकि वीरवार को ही सीएम यमुनानगर पहुंच गए थे लेकिन आज सुबह करीब छह बजे ही लोगों की भीड़ मैराथन स्थल पर जुटना शुरू हो गई थी, जिससे मैराथन का सफल होना पहले से ही निश्चित माना जा रहा था। लोगों को इक्टठा करने के लिए मंच के माध्यम से खूब नाच-गाना भी हुआ। करीब आठ बजे सीएम मनोहर लाल खटटर विधानसभा अध्यक्ष सहित यमुना नगर जिले के चारों विधायकों के साथ मौके पर पहुंचे। ऐसे में सीएम ने मंच के मायध्म से लोगो केा शपथ दिलाई कि सड़क पर अगर कोई भी हादसा होते हुए देखो तो घायल को तुरंत अस्पताल में पहुंचाओ। वहीं सीएम ने सड़क के सभी नियमों का पालन करते हुए गाड़ी भी चलाई। सीएम शपथ दिलवाने के बाद जब मैराथन दौड़ के लिए झंडी दिखाने लगे तो झंडी डंडे से निकल गई और सीएम खाली डंडा ही लगरा कर लोगो को रवाना करने में लगे रहे। सीएम ने हजारों लोगो की भीड़ को देखते हुए उनका मान-सम्मान बढाने के लिए मंच से ही लोगो का हौसला बढ़ाया। सीएम दोनों हाथो से लोगों को दौड़ में उत्साह बढ़ाने के लिए इशारा करते रहे। मैराथन पांच किलोमीटर व 42 किलोमीटर की थी जिसमें अलग-अलग उम्र के लोगो ने भाग लिया।

Responses

Leave your comment