मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उदासी अखाड़ा के संस्थापक बाबा श्री चंद जी महाराज के 528 वें प्रकाशोत्सव में की शिरकत; किये कई वायदे

वैन (राजीव शर्मा - कुरुक्षेत्र, हरियाणा - 19.11.2022) :: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिहोवा के गाँव माँड़ी में उदासी अखाड़ा के संस्थापक बाबा श्री चंद जी महाराज के 528 वें प्रकाशोत्सव में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने श्री गुरूग्रंथ साहिब के आगे माथा ठेका और संतों का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि गाँव माँड़ी में गुरुद्वारा साहिब के पास ज़मीन उपलब्ध करवाने के बाद 20 बैड का अस्पताल सरकार बना कर देगी। अस्पताल बनने के बाद संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब परिसर से बिजली खंभों व तारों को हटाने के आदेश भी दिये गये। गुरुद्वारा साहिब की सड़क के दोनों तरफ़ पेवर ब्लाक लगाने, माँड़ी गाँव में फिजिबिलटी पूरी होने के बाद सीवरेज लाइन डालने, सभी छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने की घोषणा भी आज की गई। इसके अलावा संगत से अपील भी की गई कि सभी को मिलकर नशे जैसी कुरीतियों को दूर करके एक अच्छे समाज का निर्माण करना है। युवा पीढ़ी को बाबा श्री चंद जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलना होगा और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। इस मौक़े पर हरियाणा सरकार के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह, बाबा गुरूविंदर सिंह महाराज, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती सहित अन्य संतगण व अधिकारी मौजूद थे।

Responses

Leave your comment