ताज नगरी आगरा में 21 फरवरी से होगा कबड्डी लीग का आयोजन

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: सदर क्षेत्र के नंद प्लाजा स्थित रेड चिल्ली रेस्टोरेंट में आगरा कबड्डी लीग और आगरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया। कबड्डी लीग के सचिव प्रदीप बघेल द्वारा सभी स्पॉन्सर का माल्यार्पण कर सम्मान किया। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सभी को आगरा कबड्डी लीग के आयोजन स्थल एवं दिनांक की जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता में बताया कि कबड्डी लीग 21 फरवरी 2021 को एमएस फार्म हाउस पीली पोखर हाथरस रोड पर आयोजित की जा रही है। यह आयोजन 21 से 24 फरवरी तक चार दिन का होगा अतः इस लीग में आगरा सहित पूरे भारतवर्ष के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह लीग चार कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जिसमें 45 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 65 किलोग्राम। कबड्डी ओपनलीग में देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने-पीने की उचित व्यवस्था आगरा कबड्डी लीग के द्वारा की जा जाएगी। लीग में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को आगरा कबड्डी लीग की ओर से उचित पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

लीग के शुभारंभ पर देश के विभिन्न खेलों के प्रख्यात खिलाड़ी एवं प्रमुख समाजसेवी और राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज भी मौजूद रहेंगे प्रेस वार्ता के दौरान उदय प्रताप सिंह सचिव, प्रदीप बघेल एमडी, रोहित चौधरी, सह सचिव ब्रजमोहन शर्मा, उपाध्यक्ष शिशुपाल चाहर एवं संतोष सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिकरवार डायरेक्टर भदावर डिग्री कॉलेज, विष्णु प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बी एम भदोरिया, के के यादव सुबोध पांडे, धर्मेंद्र सिकरवार, विक्रम सिंह चौहान, डॉ विजय कुमार शर्मा, भूप सिंह इंदौरिया, देवेंद्र चौधरी, अरविंद चौहान, रौनक सोलंकी, हरि गुर्जर, हरीश कुमार भूपेंद्र सिंह चौहान डायरेक्टर ऑफ आर एस इंटर कॉलेज आवल खेड़ा आदि लोग मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment