वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: राजस्थान की 247 मंडियों में कारोबार तीन दिन से बन्द है। इसी के तहत भरतपुर में भी करोड़ो रूपये का कारोबार ठप्प रहा, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हुई है। व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी किसानों को अब नगद भुगतान नहीं कर पायेंगे। किसानों की फसल खरीद करने के बाद व्यापारी किसानो के बैंक एकाउंट में एनईएफटी द्धारा ट्रांसफर करेंगे। अभी तक दो लाख तक किसानों को फसल का नगद भुगतान होता था। लेकिन अब किसानो को मण्डियों में अपनी फसल बेचने पर नगद भुगतान नहीं मिलेगा। सरकार द्धारा साल में एक करोड़ से ज्यादा की निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस काटने का नियम लागू किया है जिसको लेकर राज्य में 247 मण्डियों में कारोबार बन्द कर रखा है। व्यापारियों ने आज कृषि उपज मण्डी सचिव कैलाश चन्द सिंघल को ज्ञापन दिया। व्यापारियों का कहना है कि इन तीन दिनों की हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने व्यापारियों की मांग नहीं मानी तो फिर व्यापारी अनिश्चितकालीन मण्डी बन्द कर विरोध करेंगे।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025