वैन (हरीश पाठक - भरतपुर, राजस्थान) :: राजस्थान के भरतपुर की बसंत विहार कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर लाठी फरसे चले, जिसमें एक ही परिवार के पिता सहित तीन बेटे और एक पड़ोसी युवक घायल हो गया। घायलों के परिजनों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में समाज के लोगों ने कल भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की थी। आज वहीं पर कार्यक्रम चल रहा था, तभी उसी कॉलोनी के कुछ असामाजिक तत्व आकर वहाँ खड़े हो गए और उपद्रव करने लगे। तभी गोविंदा नामक व्यक्ति ने उनको वहाँ से जाने के लिए बोला, लेकिन उन लड़कों ने लाठी और फरसों से उस व्यक्ति पर हमला कर दिया। जब गोविंदा के तीनों बेटे उसे बचाने के लिए आये तो उनकी भी जोरदार पिटाई कर डाली और मौके से भाग गए। कॉलोनी के लोगों ने सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025