अयोध्या की विवादित भूमि का फैसला राम मन्दिर के पक्ष में करने वाले जज पंच:परमेश्वर - साध्वी ऋतम्भरा

वैन (राज ठाकुर - मथुरा, उत्तर प्रदेश) :: राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली वृंदावन निवासी साध्वी ऋतम्भरा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अत्यधिक प्रसन्नता जताते हुए कहा कि फैसले के बाद भारत मे एक नया इतिहास लिखा गया है। राजनीतिक रूप से भारत को 1947 में आजादी मिल गयी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संस्कृतिक रूप से भी आजादी मिल गयी हैl उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और देशभर से ही नहीं अपितु विदेशों से भी श्रद्धालु उसमें आहुति देंगे। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि की लड़ाई का ताला खुलने से राम मन्दिर आंदोलन भारत की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करने की लड़ाई थी। जब उनसे पूछा गया कि कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई कब शुरू होगी तो उन्होंने कहा अभी रामलला की बात कीजिए रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और उन्होंने कहा के मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले सभी लोगों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट की बैंच के जजों को पंच-परमेश्वर की उपाधि भी दे दी।

Responses

Leave your comment