चौटाला दिलायेंगे हरियाणा को कुशासन से निजात

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सोमवार को पलवल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को कुशासन से निजात केवल इण्डियन नेशनल पार्टी के कार्यकर्ता ही दिला सकते हैं। चौटाला ने कहा कि दूसरी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता भी इनेलो में शामिल होना चहाते हैं। हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है। इनेलो सिफ स्वर्गीय चौ. देवीलाल के सपने को साकार करना चाहती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की एक सोच थी कि इस देश का हर नागरिक सम्पन्न हो,खुशहाल व समृद्घ हो। इसके लिए उन्होंने आजीवन संर्घष किया। स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की इच्छा थी कि भारत देश के हर नागरिक की मूलभूत जरूरतें,रोजी,रोटी,कपड़ा,मकान लोगों को मिली। शिक्षा व स्वास्थ्य का प्रबंध सरकार द्वारा किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इण्डियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के सपने का साकार करते हुए लोगों के हित में कार्य किए गए। मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पदभार संभालने के बाद में यह घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री की विंडों पर जो कोई दरख्वास्त देगा उसे पूरा किया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री के चंडीगढ स्थित आवास पर बनी विंडों अब बंद हो गई है। किसी भी व्यक्ति का कार्य सरकारी तंत्र द्वारा नहीं किया गया है। चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में जनता के सहयोग व समर्थन से सरकार बनती है। सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि जनहित के कार्य में रूचि लें। प्रदेश के गरीब व किसानों को हर तरह की सुविधाऐं प्रदान करें। कांग्रेस व भाजपा के राज में किसी को कोई लाभ नहीं हुआ।

Responses

Leave your comment