पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गांजा तस्करों को दबोचा

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: कन्नौज में अबैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को 19 किलो 400 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। कन्नौज के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इंदरगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड ने मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी जितेन्द्र पुत्र लोचन बंजारा, किशन कुमार पुत्र चैब सिंह व राज बहादुर पुत्र निरपत निवासीगण रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज ने मादक पदार्थ बरामदगी बावत पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार रात्रि इन्दरगढ थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मरहला तिराहा इन्दरगढ के मौजूद थे। तभी एक संदिग्ध ओमिनी वैन संख्या यूपी 74 ई 7865 दिखाई दी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उपरोक्त वाहन को रोकने के लिए इशारा किया। इस पर वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगे। पकडे गए लोगों के कब्जे से 19 किलो 400 ग्राम गांजा व कार बरामद की गई। पुलिस मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान चला रही है। जिसके तहत मादक पदार्थों के कई तस्कर पकडे जा चुके हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह लोग तस्करी करते कहां से हैं? इसका मास्टर माइंड कौन है? फिलहाल पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे इस धंधे से जुडे अन्य लोगों का पर्दाफाश हो सके।

Responses

Leave your comment