वैन न्यूज़ पत्रकार सूरज दुहन की पहल पर बहुचर्चित सोहना-भौंडसी मामले में समझौते के आसार

- 11 दिन बीत जाने बाद पीड़ित पक्ष हुआ शान्त, मारपीट मामला लगभग समझौते पर

- पीड़ित पक्ष के पास पहुंचे आरोपी, दूसरे पक्ष के मौजूदा लोग

- आपसी भाईचारे को कायम राखने के लिए हुए दोनों पक्ष इकठ्ठा

- समझौते को लेकर दोनों पक्ष हुए इकठ्ठा

- भाईचारा कायम रखने के लिए की बातचीत

व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - सोहना, हरियाणा) :: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सोहना-भौंडसी में होली वाले दिन दो पक्षो में क्रिकेट को लेकर हुई मारपीट ने एक पक्ष के एक दर्जन और दूसरे पक्ष के 2 लोगों को चोट आई थी।

वैन अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी द्वारा सर्वप्रथम और अंत तक प्रदर्शित की गई इस खबर का असर आज उस वक्त देखने को मिला जब मामले में आज शांति के रुख की सुगंध आने लगी। आरोपी पक्ष के मौजूदा लोगों ने एक-दूसरे से माफी मांगते हुए शांति बनाए रखने की बात कही। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का हाल जानना चाहा। होली के त्यौहार से शुरू हुआ मामला लगातार दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा था।

आपको बता दें कि होली वाले दिन क्रिकेट को लेकर दोनों पक्षों में खून की होली का रंग सामने आया था और घर मे घुसकर मारपीट की थी। इस मामले में एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी भी की गई थी वहीं पीड़ित पक्ष पर भी क्रॉस एफआईआर दर्ज होने पर दोनों तरफ से शान्ति का माहौल देखा गया। आज पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष ने साथ बैठकर पीड़ित के घर जाकर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए एक-दूसरे का हालचाल जाना और भाई चारे को कायम रखने की बात कही।

Responses

Leave your comment