डॉक्टरों द्वारा झज्जर में हुई नाबालिग की मौत पर गैंग रेप और दुर्व्यवहार की मुहर

व्यूज़ 24 (दिनेश मेहरा - झज्जर, हरियाणा) :: झज्जर के एक ईंट भट्ठे से 27 दिसम्बर को लापता हुई 11 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में झज्जर सामान्य अस्पताल के डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर बच्ची का शव मिलने के बाद से झज्जर पुलिस रेप के बाद हत्या की संभावना को ध्यान में रखकर कार्रवाई में जुटी हुई थी लेकिन इस मामले में झज्जर सामान्य अस्पताल में बच्ची का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों जांच में बड़ी बात निकलकर आई है। इस मामले में झज्जर सामान्य अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉक्टर सचदेवा का कहना है कि बच्ची की न केवल हत्या की गई है बल्कि बच्ची के साथ गैंग रेप किये जाने की आशंका है। डॉक्टर सचदेवा का कहना है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गम्भीर चोट के निशान हैं जिससे यह आशंका है कि बच्ची के साथ न केवल गैंगरेप हुआ है बल्कि उसके साथ बड़ी दरिंदगी की गई है। इस आशंका के चलते डॉक्टरों ने बच्ची की विसरा जांच के लिए सेम्पल मधुबन भेज दिया है। ताकि सटीक जानकारी मिल सके।
ज्ञात हो कि बीते 27 दिसम्बर को झज्जर के एक ईंट भट्ठे से यूपी के बरेली क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूर की 11 वर्षीय बेटी लापता हो गयी थी जिसके बाद पीड़ित परिवार उसको खोजता रहा। उल्लेखनीय है कि उसी रोज से मृतक बच्ची का चाचा भी गायब बताया जाता है। बुधवार को भट्ठे से मात्र 400 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था। जिसको लेकर पुलिस रेप के बाद हत्या की आशंका को लेकर जांच में जुटी है। लेकिन आज डॉक्टर द्वारा मेडिकल जांच में गैंगरेप और दरिंदगी की शंका जताए जाने पर अब पुलिस के लिए यह घटना बड़ी जांच का विषय बन गया है। अब पुलिस को भी अपनी जांच का दायरा और नजरिया बदल जल्द ही सच्चाई का पता लगाना होगा।

Responses

Leave your comment