हरियाणा चुनावों का सेमीफाइनल जींद उपचुनाव - अजय चौटाला

व्यूज़ 24 (दिनेश मेहरा - झज्जर, हरियाणा) :: पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला जेल से पैरोल पर आते ही राजनीति में सक्रियता दिखाते हुए झज्जर पहुँचे। उन्होंने झज्जर के पुराना बस स्टैंड के पास जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें जींद की रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया। वहीं जींद के उपचुनाव को आगामी विधानसभा के आम चुनाव का सेमीफाइनल बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि जींद जीत के लिए अपने रिश्तेदारों और जानकारों से सम्पर्क करो और एक-एक वोट चुनकर इकठ्ठा करो ताकि पार्टी की जीत पुख्ता हो सके। उन्होंने इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने भाजपा पर 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने और विकास के नाम पर जनता से छलावा करने का आरोप लगाया। वहीं शंका जताते हुए कहा कि इस बार भी जातपात के नाम पर भाजपा भाईचारे को बिगाड़ कर कामयाब होना चाहती है। उन्होंने मंच के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुराने रोहतक की चौधर के नाम राजनीति करने वालों ने विकास कराने की बजाय यहां के किसानों की जमीन छीन ली और रोजगार भी नहीं दिया। साथ ही कहा कि जितना उन्होंने सोचा भी नहीं था उससे और मेरी औकात से ज्यादा दुष्यंत चौटाला को प्यार व समर्थन मिला। अजय चौटाला बोले कि प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में जजपा को भारी समर्थन दे सरकार बनाएगी।

Responses

Leave your comment