लोग कहते हैं मैं बदल गया, ऐसा नहीं - ओलम्पिक के बाद आज खुल कर बोले नीरज चोपड़ा

वैन (हेमन्त कुमार शर्मा - खेल डेस्क - 30.12.2021) :: तोक्यो 2020 ओलंपिक्स में भारत को एथलेटिक्स में ऐतिहासिक पदक दिलाने वाले भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा रातों-रात सुपर-स्टार बन गए। कड़ी मेहनत, अपनों से दूरी,मोबाइल का त्याग अन्य कई इसी प्रकार की आदतों ने आज उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया है और भारत का हर एक बच्चा आज नीरज सरीखा खुद को बनाना चाहता है।

नीरज आज भी जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी हैं। सुपर-स्टार बनने के बाद भी उनके पैर हवा में नहीं हैं, नीरज ने आज खुद कहा कि समयाभाव के कारण कई लोग समझते हैं कि मैं उनसे बात नहीं करना चाहता या उनको समय नहीं देना चाहता, लेकिन मेरी स्थिति ऐसी है कि मैं चाह कर भी अपनों के लिये भी समय नहीं निकाल पा रहा था। लोगों की उम्मीद मुझसे बहुत बढ़ गई थी, इसलिए मैं उन हालात में था। लेकिन मेरा मानना है कि कोई मुझसे मिलने आ रहा है तो वह मुझे चाहता है, मेरी सलामती की दुआ करता है तभी मुझसे मिलने आया है और मैं किसी को निराश नहीं करना चाहता। और क्या-क्या कहा इस भारतीय स्टार ने आज अपने साक्षात्कार में, आप स्वयं सुनिए।

Responses

Leave your comment