बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन

वैन (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुज़फ्फरनगर में आज माँ व उसकी तीन बेटियों की बरामदगी की मांग को लेकर गुमशुदा के परिजनों समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की और कई घण्टो तक धरने पर बैठे रहे।ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एडीएम को सौपते हुए 5 दिन के अंदर बरामदगी का एल्टीमेटम दिया ।अगर 5 दिन में माँ व बेटियां बरामद नही होती तो 14 तारीख में कलक्ट्रेट में महापंचायत का ऐलान ग्रामीणों ने अधिकारियों की मौजूदगी में किया ।अब अधिकारी जल्द से जल्द लापता माँ बेटियों की बरामदगी की बात कह रहे है।

दरअसल मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के गाँव सिसौली का है। जहाँ से 14 दिन पूर्व माँ व उसकी 3 बेटिया संदिग्ध अवस्था मे लापता हो गयी थी। जिसकी सूचना तत्काल थाने को देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भौराकलां पुलिस ने मुकदमा लिखने के अलावा कोई कार्यवाही नही की है ।माँ व उसकी तीन बेटियों की बरामदगी की मांग को लेकर आज सैकड़ो ग्रामीणों ने लापता के परिजनों को साथ लेकर कलक्ट्रेट में विशाल धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपकर सभी लापता माँ बेटियों की बरामदगी की मांग की ।वही ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर 5 दिन में माँ बालेश व उसकी तीनो बेटियों को बरामद नही किया तो 14 मई को कलक्ट्रेट में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में ये भी ऐलान किया गया कि कलक्ट्रेट में तालाबंदी भी की जाएगी ।वही अधिकारियों ने जल्द से जल्द लापता माँ बेटियों की सकुशल बरामदगी का आश्वाशन दिया।

Responses

Leave your comment