लोकसभा चुनाव पहले और विधानसभा चुनाव बाद में - कृष्णपाल गुर्जर

व्यूज़ 24 (जोगेन्द्र सिंह - फरीदाबाद, हरियाणा) :: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव पहले और विधानसभा चुनाव उसके बाद अक्टूबर में कराए जाएंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री और सरकार ने फैसला ले लिया है। कृष्ण पाल गुर्जर बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 और 64 में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। मौके पर उनके साथ बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, राकेश गुर्जर व अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी और उनका शिलान्यास भी किया। उनका दावा है कि यह विकास कार्य जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी लोकसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में जितने विकास कार्य विधायकों ने कराए हैं उतने किसी भी सरकार में नहीं हुए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव जल्द ही हो जाएंगे और विधानसभा चुनाव अक्टूबर में कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की ही जरूरत है मनमोहन जैसे नहीं।

Responses

Leave your comment