वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: समाजवादी पार्टी के आगरा से जिलाध्यक्ष के बोल इतने बिगड़ गए कि उन्होंने प्रदेश के मुखिया को लेकर उल्ट-सुल्ट बोलना शुरू कर दिया। और उसके बोल सुनते हुए सामने बैठे इतने पागल हुए कि हर बात पर तालियां पीटने लगे मानो अखिलेश इनका भगवान और ये सब भक्त। क्या-क्या बोल गया ये सपाई, आप भी सुनिए: - - बोला - कोई मां नहीं बनानी चाहती अपने बेटे को बाबा और आपने बाबा को प्रदेश सौंप किया पाप - प्रदेश का दुर्भाग्य कि प्रदेश की कमान बाबा के हाथ - सपा जिला अध्यक्ष राम गोपाल बघेल का कहना था कि बाबा का पाला दो लोगों से पढ़ता है। मंदिर में भगवान की मूर्ति और बाहर भिखारी से - वह बोला कि बाबा को चुनोगे तो भिखारी बनोगे, अखिलेश को चुनोगे तो अधिकारी बनोगे
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025