सूबे के मुखिया के क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक

वैन (अभिषेक सिंह - गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) :: सूबे के मुखिया ने आदेश जारी किया था कि कोई छुट्टा पशु सड़कों पर नजर ना आये। उनको रखने के लिए बने गो-आश्रम में उनको रखा जाए। लेकिन उनके आदेश का पालन उनके ही क्षेत्र में किस तरह से जिम्मेदारी से हो रहा है इसका नजारा आप विडिओ में देख सकते हैं। यह नजारा कैंट थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक से लेकर बीएसएनल ऑफिस बेतियाहाता का है। यह शहर का सबसे पाश इलाका मन जाता है। यहां पर लगभग सभी जगहों पर आवारा पशुओं का आतंक है। आवारा पशुओं की वजह से काफी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब आवारा पशु आपस में लड़ते हैं और इधर-उधर भागते हैं तो रोड पर चलने वाले लोग भी घायल हो जाते हैं। कभी-कभी आवारा पशु लोगों को मार भी देते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन आवारा पशुओं का आतंक तो अपनी जगह है लेकिन अगर बात करें शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र की यानि कि डीएम कार्यालय, जहां से मात्र 200 मीटर की दूरी से इन पशुओं का आतंक शुरू हो जाता है। डीएम कार्यालय परिसर के अंदर जिले के तमाम जिम्मेदार लोग बैठते हैं। सबका इन्हीं रास्तों से निकलकर जाना भी होता है, लेकिन किसी की नजर इन आवारा पशुओं पर नहीं पड़ती। आखिर सीएम सिटी में अधिकारी किस तरह से बेपरवाह हैं; इन तस्वीरों को देखकर आप समझ सकते हैं।

ना जाने कब इनकी आँखों पर चढ़ी वो परत उतरेगी और कब इन पशुओं को कोई पालनहार मिलेगा; शायद अब यही कहना सही होगा कि "भगवान की बनाई इस दुनिया में, भगवान ही इनका सहारा है"।

Responses

Leave your comment