वैन (अनूप कुमार - दिल्ली - 30.06.2022) :: तालिबानी तरीके से एक बाल काटने वाले की हत्या करने वालों ने उस निर्मम हत्या के बाद देश के प्रधानमंत्री को भी धमकी दे डाली। अपनी कौम का वास्ता देते हुए उन्होंने कहा कि अब इसको तो इसके अंजाम तक पहुंचा दिया लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री की बारी है। इस कुकृत्य और देश के प्रधानमंत्री पर बात आने के बाद कुछ राष्ट्रवादी संगठनों के एकत्रित हो कर दिल्ली की संसद से चंद कदम दूर जंतर-मंतर पर अपना रोष प्रकट किया।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025