डिपो धारकों की धांधलेबाजी में सरपंच की नई पहल; अपने घर पर ही लगाया राशन डिपो

- डिपू होल्डर को अपने घर बुलाकर बंटवाया जाता है राशन

- गुरुग्राम के पटौदी स्थित मऊ गांव से निकलकर आई अलग तस्वीर; सरपंच खुद रख रहे गरीबों के हक का ध्यान

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरूग्राम में डिपो धारकों की शिकायतें आ रही थी, जिसके तहत कई डिपो धारक अपनी मनमानी करते हुए गरीबों का हक खा रहे थे। जिसके बाद लगातार हमारी टीम इस संकट की घड़ी में गरीबो का हक मारने वालों का पर्दाफाश कर रही थी और इसी संदर्भ में टीम जब गुरुग्राम के पटोदी स्थित गांव मऊ में पहुंची तो एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां, सरपंच के घर में राशन का डिपो बनाया हुआ था। जहां पर सरपंच और उनके प्रतिनिधि ने अपने गांववासियों का जिम्मा उठाया। वो खुद अपनी आंखों के सामने लोगों को राशन बंटवा रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि लगातार गांववासी परेशान हो रहे थे और सरपंच ने इसका जिम्मा उठाया। जिससे कि गांववासी अब बेहद खुश हैं। ये मऊ गांव आस-पास के गांव के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है और सभी गांववासी भी आब संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

Responses

Leave your comment