कार्यालय ना आकर भी तनख्वाह लेने पर कुछ नहीं बोला अधिकारी

व्यूज़ 24 (जोगेन्द्र सिंह - फरीदाबाद, हरियाणा) :: फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जिला समन्वय एवं परियोजना अधिकारी बैठते हैं। वहीं बराबर में अकाउंट ऑफिसर का कमरा है जो अंधेरे में खाली पड़ा हुआ दिखाई देता है। मामले में जब शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात की गई तो वह पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और कहने लगे कि वह कुछ नहीं जानते। हालांकि उन्होंने अकाउंट ऑफीसर का बचाव करते हुए कहा कि वह रोज आ रहे हैं लेकिन जब टीम ने कहा कि वह एक बार रजिस्टर दिखा दें तो उन्होंने मना कर दिया। लापरवाही उस समय देखने में आई थी जब अधिकारी के हाजिरी रजिस्टर में कॉलम ही नहीं भरे हुए पाए गए थे। फिर भी रजिस्टर यूं ही दफ्तर में टेबल पर रखा था। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से भी लापरवाही नजर आई। यही नहीं फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी भी अपने कार्यालय में समय पर नहीं थे जब उनसे बात की गई तो उन्होंने यह कहा कि वह फील्ड में हैं।
वहीं जब इस मामले में अकाउंट ऑफिसर से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।
यह तो अब जांच में ही सामने आएगा कि आखिरकार फरीदाबाद शिक्षा विभाग का यह अकाउंट ऑफिसर पिछले 1 साल से ही में रजिस्टर में हाजिरी नही लगा रहा है या फिर उससे पहले भी वह फर्लो पर चल रहा था। बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आदेश होता है कि वह अपनी ड्यूटी पर रहें लेकिन यहां का माजरा तो कुछ और ही बयान हो रहा है।

Responses

Leave your comment