फिर आप की हुई दिल्ली पड़ोसी राज्यों में भी जश्न

वैन (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल के नेत्रत्व में दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगभग 63 सीटें जीतकर फिर से आप की सरकार बनने का जश्न हरियाणा के पलवल जिले में भी दिखाई दिया। पलवल शहर में आप के कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर मिठाईंयां बांटी। आप के कार्यकार्तओं ने लोगों से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने फिर से आप सरकार को भारी बहुमत देकर यह दिखा दिया है कि यहां के लोग काम और विकास करने वाली पार्टी को चाहते हैं यहां हिन्दु-मुस्लिम और धर्म की राजनीति नहीं चलेगी। दिल्ली के नतीजों का आने वाले दिनों में हरियाणा की राजनीति पर भी फर्क पड़ेगा और हरियाणा के लोग आने वाले समय में विकास करने वाली पार्टी "आप" को बहुमत देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनायेंगे।

ढोल बजाकर मिठाई बांटकर जश्न मना रहे ये लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो दिल्ली में फिर से भारी बहुमत के आप की सरकार बनने पर पलवल में जश्न मना रहे हैं। भले ही हरियाणा की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया हो लेकिन केजरीवाल की फिर से भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार आने के बाद पलवल के कार्यकर्ता अपनी खुशी को रोक नहीं पाये उन्होने पलवल शहर के लोगों के साथ ढोल बजाकर मिठाईंयां बाटकर अपनी खुशी सांझा की। पलवल जिले से आप के जिलाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में आप के प्रत्याशी रहे कुलदीप कौशिक का कहना है ‌कि दिल्ली में भाजपा ने अपने मंत्रियों और सांसदों व दूसरें राज्यों से अपने विधायकों को बुलाकर पूरा जोर लगा दिया और धर्म के आधार पर हिंदु-मुश्लिम की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली की जनता ने भाजपा की राजनीति को शिरे से नकार दिया और विकास करने वाली आप की अरविंद केजरीवाल के नेत्रत्व में फिर से भारी बुहमत के साथ सरकार बनाई हैं जिसका श्रेय दिल्ली की जनता औप आप सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को जाता है। जिस तरह से आप की सरकार ने दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों के स्वरुप को बदल दिया। पानी -बिजली लोगों को मुफ्त दी लोगों ने भी बदले में आप को फिर से भारी बहुमत के साथ बहुमत दिया । इन चुनावों के नतीजों से यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में वोटर विकास कार्य करने वालों को ही वोट देंग। धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों की अब दाल नहीं गलेगी। इन चुनाव नतीजों का असर आने वाले चुनावों में हरियाणा के चुनावों पर भी पड़ेगा और हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी यहां के अस्पतालों , स्कूलों को सुधारने के साथ -साथ पूरे हरियाणा का विकास ‌किया जायेगा।

Responses

Leave your comment