जल शक्ति अभियान के मद्देनज़र उपयुक्त ने आयोजित की चिंतन बैठक

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: जल शक्ति अभियान को लेकर जिला उपायुक्त यशपाल ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले में क्या कार्य किए जाने है। इसके लिए एक प्लान तैयार कर लिया गया है जिसके अंर्तगत प्रत्येक दिन गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत लोगों को जल संरक्षण करने,वेस्टेज वाटर को दोबारा से प्रयोग करने,पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जल शक्ति अभियान के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की 11 तालाबों का चयन किया गया है। इन तालाबों की साफ सफाई की जाएगी और उनका जीर्णोद्वार किया जाएगा। तालाबों पर पौधारोपण किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि होडल में रानी सती के तालाब में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घरों में प्रयोग होने वाले पानी को व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए इसके लिए सोफ्ता गड्ढे बनाए जायें। इसके अलावा फुटपाथ व ग्रीन बेल्ट में पानी को सोखने वाली टाईलें लगाने पर विचार किया जा रहा है।

Responses

Leave your comment