पौधागिरी के तहत 96 हजार बच्चों को पौधे किए जाएगें वितरित; 100 रूपए मिलेगी सालाना प्रोत्साहन राशी

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल में पौधागिरी कार्यक्रम के तहत 96 हजार बच्चों को पौधे वितरित किए जाएगें। पौधों की देखभाल करने के लिए स्कूली बच्चों को 100 रूपए एक साल में प्रोत्साहन राशी भेंट की जाएगी।

वन अधिकारी कर्मबीर मलिक ने बताया कि वन विभाग की नर्सरी में 1 लाख 63 हजार 888 पौधे तैयार किए गए है जिसमें फलदार व छायादार पौधे शामिल है। फलदार पौधों में जामुन,अमरूद,आंवला,अनार,इमली शामिल है। छायादर पौधों में पिलखन,बड,पीपल, शीशम,बादाम पापड़ी,नीम व कनक चंपा और गुलमोहर शामिल है। पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पलवल में 96 हजार बच्चों को पौधे वितरित किए जाएगें। पौधे की देखभाल करने के लिए स्कूली बच्चों को 100 रूपए एक साल में प्रोत्साहन राशी भेट की जाएगी। उन्होंने बताया कि वन विभाग से पौधे लेने के लिए स्कूल के हेडमास्टर को लेटर हेड पर बच्चों की संख्या व पौधे लेने की मांग करनी होगी। वन विभाग बच्चों की संख्या के अनुसार पौधे प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी जिले में लाखों पौधे लगाए गए है। इस वर्ष भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। हर घर हरियाली के तहत घर घर में पौधारोपण करने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने पर ही बारिश होती है। पर्यावरण स्वच्छ रहता है।

Responses

Leave your comment