मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

वैन (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: देश में 2019 के लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही अवैध शस्त्रों के कारोबारी भी सक्रीय हो गये हैं। आदर्श आचार-संहिता लागु होते ही मुज़फ्फरनगर की भोपा थाना पुलिस ने मौत का सामान बनाने वाली अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से मौत का सामान बनाने वाले एक कारीगर को भी गिरफ्तार किया है जबकि इसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने हथियार तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने मौत के सामान के इस सौदागर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा का है जंहा भोपा पुलिस ने आदर्श आचारसंहिता लगने के बाद अपराध और अपराधियों पर नकेल कसते हुये आज तिस्सा गांव के जंगल में छापामारी करते हुए एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर धावा बोलकर मोके से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस गिरफ्त में आये हथियार तस्कर का भाई मौके से भागने में कामयाब हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किये है। जिनमे 4 बन्दुक, 18 तमंचे,185 कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाये और तस्करी किये जा रहे थे जिसकी सुचना जैसे ही पुलिस को मिली तो भोपा पुलिस ने जंगल के उस पॉइंट पर घेराबंदी कर एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से भारी मात्रा में देशी बन्दुक ,तमंचे और कारतूस बरामद हुए है। ये हथियार तस्कर ऑन डिमाण्ड अवैध हथियारों की तस्करी करते थे।

Responses

Leave your comment